पूर्व राज्यमंत्री / पूर्व विधायक
विधान सभा तमकुहीराज,कुशीनगर (उ०प्र०)
माननीय मुलायम सिंह यादव जी के साथ
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
नाम :डा0 प्रमोद कुमार राय ( डॉ० पी०के० राय)
उम्र-73वर्ष
पिता :स्व श्री परमानन्द राय
'स्वतंत्रता संग्राम सेनानी‘
जन्म स्थान ग्राम-पटखौली
पोस्ट-फाजिलनगर,
जनपद-कुशीनगर(उ०प्र०)
पत्राचार का पता - गोरखपुर नर्सिंग होम, कसया रोड ,पैडलेगंज गोरखपुर (273001)
पत्नी:डॉ०श्रीमती नीला राय शर्मा, (एम०एस०)
पूर्व प्रोफेसर बी०आर०डी० मेडिकल कॉलेज,गोरखपुर
माता-पिता दोनों स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं बिहार में 35-40 वर्षों तक सदस्य विधान-सभा सदस्य "विधान परिषद
संतान:-
1.डॉ० प्रियंका राय,प्रोफेसर सर्जरी राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस,लखनऊ
पति-डॉ० आलोक श्रीवास्तव ,प्रोफेसर युरोलोजी राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस,लखनऊ
2.अनुपमा राय(इंजीनियर)
पति - श्री विजय सिंह राठौर
पी०जी० जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन
शैक्षिक योग्यता :
एम०बी०बी०एस०LLRM मेरठ,
डी०एल०ओ० नाक,कान,गला रोग
विशेषज्ञ KGMC ।
सरकारी सेवा :
1974 से 1996 तक पी०एम०एस०
प्रान्तीय चिकित्सा सेवा
(PHC परतावल ,CHC तमकुहीराज ,ई०एन०टी०सर्जन गोरखपुर सदर अस्पताल,वरिष्ठ ई०एन०टी०सर्जन बलरामपुर अस्पताल लखनऊ),
आई०एम०ए० गोरखपुर का सचिव एवं अध्यक्ष,प्रदेश के 12000 सरकारी
चिकित्सकों का पी०एम०एस०संघ उ०प्र०का निर्वाचित प्रदेश महामंत्री -प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश संरक्षक
राजनीतिक कर्मभूमिः विधान - सभा सेवरही/तमकुहीराज
राजनीतिक पृष्ठभूमिः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार,
राजनीतिक क्षेत्र - विधान - सभा फाजिलनगर/सेवरही
बड़े भाई स्व०रामायण राय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , विधायक , मंत्री एवं देवरिया से सांसद रहे।
:वर्ष 1996 में बलरामपुर अस्पताल लखनऊ से वरिष्ठ ई०एन०टी०सर्जन का पद त्यागकर समाजवादी पार्टी से राजनीति की शुरुआत की और वर्ष 1996 में सेवरहीं विधान- सभा,कुशीनगर से चुनाव लड़कर हार गया उसके बाद पांच वर्षों तक लगातार क्षेत्र में ही रहा,नर्सिंग होम पर नहीं बैठा,प्रैक्टिस छोड़ दिया,पूर्णकालिक राजनितिक कार्यकर्ता के रूप में रहा एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के माध्यम से जनसेवा में लगा रहा |
जन समस्या के लिये जन - आंदोलन किया।
: वर्ष 1996 में नौकरी छोड़कर राजनीति में आने के बाद से जन सेवा के अलावा कोई व्यक्तिगत कार्य नही किया l
: वर्ष 1996 से लगातार तमकुहीराज एवं फाजिलनगर के दूरस्थ क्षेत्र के पिछड़े एवं ग्रामीण इलाकों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का कार्य करता रहा एवं वर्तमान में भी कर रहा हूं l
: 2002 से 2012 तक सेवरहीं विधान-सभा(वर्तमान में तमकुहीराज) 10 वर्षों तक 2 बार लगातार विधायक रहा।
:2002 से 2007 के बीच सदस्य लोक-लेखा समिति,
सदस्य-एस०जी०पी०जी०आई०एवं सदस्य वन्य-जीव बोर्ड(उ०प्र)
:वर्ष 2004 में सी०पी०ए०(COMMON WEALTH PARLIAMENTRY ASSOCIATION) डेलिगेशन में - 5 यूरोपीय देशों क्रमश: डेनमार्क,स्पेन,रूस,लन्दन एवं पेरिस का दौरा किया ।
: प्रदेश के तीन विधायकों के विरुद्ध स्टिंग आपरेशन के आरोपों की जाँच हेतु विधान- सभा द्वारा गठित समिति , जिसमें मा०लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी,मा०नरेन्द्र सिंह गौड़ जी जैसे सम्मानित सदस्यों की समिति का अध्यक्ष रहा।
:वर्ष 2007 से 2012 तक सदन की अगली कतार में बैठकर विपक्ष की सशक्त भूमिका का निर्वाह किया साथ ही लगातार 4 वर्षों तक लोक - लेखा समिति के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किया |
: 2012 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा एवं पार्टी के मूल मतों के बिखराव से चुनाव हार गया|
: 2012 में चुनाव हारने के बाद पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा हेतु अपने गाँव में अपने जमींन पर और केवल अपने स्रोत से वर्ष 2014 में पी० के०स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना किया , जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र से छात्राओ दूरस्थ ना जाना पड़े ।इसमें लगभग 1800 छात्र-छात्राएं हैं ,जिसमे ज्यादातर छात्राएं हैं| और विद्यालय की प्रबंधक डॉ०नीला राय शर्मा और मेरे द्वारा समय समय पर छात्र - छात्राओं का शिविर लगाकर स्वास्थ्य परिक्षण भी किया जाता है और जरुरतमंदों को आवश्यकतानुशार निःशुल्क दवा वितरण कार्य भीकिया जाता है और सरकार की मंशानुसार इमानदारी से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण चल रहा है और समय समय पर कार्यक्रमों के माध्यम सेछात्रों को प्रोत्साहित भी किया जाता है वर्तमान मे विद्यालय प्रगति कर पी० के० स्नातकोत्तर महाविद्यालय हो गया है ,जिस मे-
विषय –
B.A.- हिन्दी,संस्कृत,इतिहास,समाजशास्त्र,शिक्षाशास्त्र,राजनीति शास्त्र,गृहविज्ञान
B Com
M Com
M.A.- हिन्दी,समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृहविज्ञान
महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ०नीला राय शर्मा जी महाविद्यालय के समस्त कार्यों और शिक्षण कार्यों का देखरेख करती हैं।
2012 से 2017 तक राज्यमंत्री दर्जाप्राप्त,सामान्य प्रशासन,ग्राम्य विभाग |
2017 मे “सपा और कांग्रेस” गठबंधन के कारण टिकट से वंचित होने के कारण बागी होकर चुनाव लड़ा और 30000 वोट पाकर हारगया |
17 नवंबर 2017 को भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया
दो बार लगातार प्रदेश कार्य समिति का सदस्य रहा |
2017 से 2024 तक कोई जिम्मेदारी नहीं मिली |
कोई चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिला,जब की भाजपा के हर कार्यक्रम मे कार्यकर्ता की तरह लगातार लगा रहा ।
करोना काल मे 1 लाख पी० एम० केयर फंड मे तथा 50000 सी०एम० केयर फंड मे दिया |
राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र मे 1 लाख दिया |
समर्थकों के दबाव मे भाजपा से त्याग-पत्र देकर 28 मई 2024 को मा० अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष समाजवादी पार्टीकी सदस्यता ग्रहण किया और उसी दिन से समाजवादी पार्टी के कार्यों मे लगा हुआ हूँ |
Copyright © 2024 Dr. P. K. Rai EX MLA - All Rights Reserved.
Powered by Rai cyber
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.